चंडीगढ़: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह की सुरक्षा के लिए तैनात गनमैन शुक्रवार रात आपस में भिड़ गए, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मानसा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपसी भिड़ंत के बाद एक सुरक्षा गार्ड के सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके बाद उसे मानसा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर टांके लगाए हैं और अब हालत स्थिर है। बलकौर सिंह की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच हुई भिड़ंत के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी को लेकर दो गनमैनों के बीच झगड़ा हुआ था। फिलहाल, मानसा पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और घायल गनमैनों के बयान दर्ज कर रही है। थाना सदर के इंचार्ज गुरबीर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गनमैनों के बीच झगड़ा क्यों हुआ। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
two-gunmen-of-sidhu-moosewalas-father-balkaur-singh-clashed-with-each-other-one-seriously-injured-got-stitches-on-his-head