जालंधर: जालंधर के बीएसएफ चौक के पास आज दो बसों और एक कार की ज़ोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना खालसा कॉलेज के नज़दीक हुई, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि कार चालक ने मुआवजे को लेकर घटनास्थल पर हंगामा भी किया, जिसके बाद डीसीपी हेडक्वार्टर अदित्या अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार फिल्लौर से जालंधर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बीएसएफ चौक के पास खालसा कॉलेज के नज़दीक पहुंचा, आगे चल रही बसों ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके कारण यह टक्कर हुई। कार चालक अवतार सिंह, जिन्होंने खुद को वेटलिफ्टिंग कोच बताया, ने कहा कि वह किसी काम से जालंधर आए थे और इस दुर्घटना में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
बस ड्राइवर अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह लगभग 50 यात्रियों को लेकर अमृतसर जा रहे थे। उनके आगे एक बस थी, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा जा रही थी। अंग्रेज सिंह के अनुसार, कटरा जाने वाली बस ने खालसा कॉलेज के सामने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके चलते उनकी बस उससे टकरा गई। उन्होंने बताया कि उनकी बस में करीब 50 सवारियां थीं।
घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी अदित्या ने कहा कि यह गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
Two buses and a car collided in Jalandhar, causing a long traffic