You are currently viewing लुधियाना में टाटा ऐस की टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों की टांगे टूटी, घटना के बाद ड्राइवर फरार

लुधियाना में टाटा ऐस की टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों की टांगे टूटी, घटना के बाद ड्राइवर फरार

लुधियाना: लुधियाना में टाटा ऐस से लगी टक्कर के बाद दो युवकों की टांगे टूट गई है। घटना लाडोवाल के पास नूरपुर बेट से सामने आई है। सोमवार रात हुए इस हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। घायलों की पहचान मनप्रीत सिंह और दलजीत सिंह के रूप में हुई। राहगीरों ने दोनों को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देखकर एंबुलेंस को फोन कर अस्पताल में भर्ती करवाया।

इस संंबंध में दलजीत सिंह ने बताया कि जिस टाटा ऐस ने उन्हें टक्कर मारी वह रॉन्ग साइड से आ रही थी। उनकी बाइक को देखकर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी। कुछ लोगों ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन उससे पहले ही वह भाग निकला।

हादसे में दोनों की टांगें टूट चुकी है। आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला। जिसके बाद उनकी मदद से उन्होंने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। चोट ज्यादा होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Two bike riders broke their legs after Tata Ace collided in Ludhiana, the driver absconded after the incident