CM भगवंत मान ने विपक्षी दलों के एक साथ आने पर शायराना अंदाज में ट्विट कर कसा तंज, बोले- ‘ये सभी एक ही थाली के……..’ बिक्रमजीत मजीठिया ने भगवंत मान पर पलटवार कर साधा बड़ा निशाना, ट्वीट पर कविता लिख कर दिया करारा जवाब
News: कांग्रेस (Congress),अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और बीजेपी (BJP) के नेता कुछ दिन पहले जांलधर (Jalandhar) में एक समागम में इकठे हुए. इस समागम में सभी ने पंजाब (Punjab) सरकार की नीतीयों पर कारवाईयों पर सवाल उठाए थे।
इस समागम मे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) और अकाली दल ने जनरल सचिव बिकरम मजीठीया (Bikram Singh Majithia) भी एक दुसरे के गले मिले थे.
विपक्षी दलों के एक साथ आने पर पंजाब के सीएम भगंवत मान (Bhagwant Mann) ने आज टवीट कर अपनी शायरी के अंदाज मे कांग्रेस BJP अकालीदल के नेताओं पर तंज कसा है. इस ट्वीट में सीएम मान ने अकाली दल के बिकरम मजीठीया , बादल परिवार और केंद्र की बीजेपी सरकार सभी को एक थाली के चट्टे-बट्टे बताया है. मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा, कि….