You are currently viewing दिल्ली विधानसभा में मिली लाल किले तक जाने वाली सुरंग, मरम्मत के बाद देख सकेगी जनता

दिल्ली विधानसभा में मिली लाल किले तक जाने वाली सुरंग, मरम्मत के बाद देख सकेगी जनता

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में एक सुरंग की तरह ढांचा मिला है। यह सुरंग लाल किले से जुड़ी हुई है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल का कहना है कि इस सुरंग का निर्माण कब हुआ, इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन समझा जाता है कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हिंसा से बचने के लिए अंग्रेजों ने इस सुरंग का इस्तेमाल किया था।

गोयल ने बताया कि हमने इस सुरंग की शुरुआत ढूंढ निकाली है लेकिन इसे आगे खोदा नहीं गया है। उन्होंने कहा, ‘जल्द ही हम इस सुरंग की मरम्मत करेंगे। इसके बाद इसे आम लोग देख सकेंगे। हमें उम्मीद है कि सुरंग की मरम्मत का काम अगले साल 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘पर्यटन विभाग को शनिवार और रविवार को विधानसभा में लोगों को लाने की अनुमति दी जाए इसके अनुरूप मैं विधानसभा का ढांचा तैयार कर रहा हूं।’

Tunnel leading to Red Fort found in Delhi Assembly, public will be able to see after repair