You are currently viewing जालंधर में बारिश व तेज आंधी का कहर, करोल बाग के पार्क में लगे लोहे की बेंच पर जा गिरा भारी भरकम पेड़, देखें CCTV 

जालंधर में बारिश व तेज आंधी का कहर, करोल बाग के पार्क में लगे लोहे की बेंच पर जा गिरा भारी भरकम पेड़, देखें CCTV 

जालंधर ( Aman Bagga ) जालंधर में भीषण गर्मी के बाद 26 जून रात और 27 जून वीरवार सुबह तेज आंधी और काफी जोरदार बारिश हुई।  इस दौरान तेज आंधी चलने से कई इलाकों में पेड़ टूटकर गिरने की खबरें सामने आ रही हैं।

वही लद्देवाली इलाके की बात करे तो करोल बाग में डिप्स स्कूल के सामने पड़ते पार्क में तेज आंधी की वजह से सुबह 7 बजें भारी भरकम पेड़ नीचे लोहे के बेंच पर जा गिरा। इस दौरान पार्क में सैर कर रहे लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी देते हुए आप नेता कुलवंत सिंह और लगन दीप सिंह ने बताया कि भगवान का शुक्र हैं कि जब पेड़ गिरा तो न तो पेड़ के नीचे से कोई गुजर रहा था और न ही बेंच पर कोई बैठा था, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ हटाने के लिए लेबर लगा दी गई हैं जल्द ही पेड़ को पार्क से हटा दिया जाएगा।

देखें VIDEO

मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert

 वही बारिश होने से लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली हैं। बारिश से हवाओं में भी ठंडक घुल गई हैं। बारिश के बाद तापमान 46 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस तक आ गया हैं । मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली में अगले 4 दिनों के लिए आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।