जालंधर (अमन बग्गा): बच्चों में सोचने की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में प्री-प्राइमरी विंग के लिए ट्रेजर हंट गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान टीचर्स द्वारा बच्चो के लिए क्लास रूम, गार्डन और स्कूल विभिन्न हिस्सों में विभिन्न तरह की पहेलियां बना कर छुपा दी और बच्चों को उन्हें हल करने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों ने दोस्तों के साथ इन हिंट्स को समझते हुए पहेली को हल करने की कोशिश की। कुछ बच्चों तो इसमें हो पाए लेकिन कुछ इसे हल नहीं कर पाए। हर पहेली को हल करने वाले विद्यार्थी को आखिर में टॉय, चॉकलेट्स और गिफ्ट मिले। टीचर्स ने भी उनकी मदद करते हुए उन्हें पहेलियों को हल करने में मदद की।
प्रिंसिपल्स ने कहा कि विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और बाकी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न गतिविधियों से पहेलियों को हल करने की क्षमता को मजबूत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जब एक व्यक्ति इस तरह की पहेलियो को हल करता है तो वह मुश्किल समय में हल खोजने व तलाशने के लिए नए रास्ते देखता है। उसमें समस्याओं को हल करने की क्षमता, नए विचारों का विकास होता है। इस गतिविधि का मुख्य मकसद बच्चों के अंदर छुपे आत्मविश्वास और खुद के लिए हुए निर्णयों पर विश्वास करना सीखाना था।
Treasure hunt activity organized in all schools of DIPS children along with friends solved puzzles and searched for treasure