फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पाली रोड पर बीती रात हुए हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई है। सभी पलवल के रहने वाले थे और गुरुवार देर रात गुरुग्राम से फरीदाबाद आ रहे थे। मांगर चौकी के पास डंपर और कार की भिड़ंत हुई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीके अस्पताल भिजवा दिए हैं। हादसे में मरने वाले सभी युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सभी युवक पलवल के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान पुतिन, जतिन, आकाश, संदीप, बलजीत व विशाल के रूप में हुई है।
युवक एच आर 30 जी 6661 नंबर की ऑल्टो कार में सवार थे। राजस्थान नंबर के डंपर ने युवकों की कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार व डंपर को कब्जे में ले लिया है। चालक मौका पाकर फरार हो गया। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
Traumatic: Dumper hit the car; Death of 6 friends returning considering it as a birthday – the vehicle blew up