करनाल: पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा के करनाल में मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी के पहिए ट्रैक से उतर गए। जिसकी वजह से सात कंटेनर ट्रैक पर गिर गए। इनमें से एक कंटेनर ओएचई पिलर से जा टकराया। इससे ओएचई लाइन टूट गई और रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। घटना के बाद से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन की है। यहां सुबह चार बजे अंबाला से दिल्ली की ओर जाने वाली रन थ्रू मालगाड़ी गुजर रही थी। यह मालगाड़ी खाली कंटेनरों से भरी हुई थी। मालगाड़ी के पिछली चार बोगी के पहिए अचानक ट्रैक से उतर गए। कहा जा रहा है कि मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक से पहिए उतरने के बाद भी करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर रूकी। जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक और बिजली लाइन प्रभावित हुआ। सूचना पर तुरंत करनाल जीआरपी और आरपीएफ की टीम में मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन ने ट्रैक से कंटेनरों को हटाने के लिए तुरंत एक हाइड्रा मंगवाई। जिसकी मदद से कंटेनरों को हटाया गया। इसके बाद ओएचई लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। अभी, रेलवे के दोनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस रूट से आने वाली शताब्दी समेत कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। अभी ट्रेनों को जाखल रूट से भेजा जा रहा है। कई ट्रेनें मेरठ रूट पर भी डायवर्ट की गई है।
Train accident in neighbouring state of Punjab: 7 containers fell from a moving goods train, track and power line broke; Many trains including Shatabdi affected