You are currently viewing श्री हरमंदिर साहिब में दुखद घटना: दिल्ली की महिला श्रद्धालु की मौत, दर्शनों के लिए कतार में खड़ी थीं

श्री हरमंदिर साहिब में दुखद घटना: दिल्ली की महिला श्रद्धालु की मौत, दर्शनों के लिए कतार में खड़ी थीं

अमृतसर: विश्व प्रसिद्ध सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में दर्शनों के लिए आई एक महिला श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो जाने का दुखद मामला सामने आया है। घटना 31 मार्च की बताई जा रही है, जब महिला परिसर में दर्शनों के लिए कतार में खड़ी थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान नीलम रानी अरोड़ा (पत्नी श्री अवतार चंद) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से स्थानीय निवासी बताई जा रही हैं (संभवतः वार्ड नंबर 8 से संबंधित) लेकिन वर्तमान में दिल्ली में रह रही थीं और वहीं से अपनी बहन के साथ श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए आई थीं।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 8 के पार्षद एवं करीबी पारिवारिक सदस्य प्रिंस नैय्यर ने बताया कि 31 मार्च को नीलम रानी अन्य श्रद्धालुओं के साथ दर्शनी ड्योढ़ी के पास दर्शनों के लिए लाइन में खड़ी थीं। इसी दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह वहीं गिर गईं।

आसपास मौजूद संगत और सेवादारों ने तुरंत उन्हें संभाला और तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस आकस्मिक घटना से परिवार और जानने वालों में शोक की लहर है।

Tragic incident at Sri Harmandir Sahib: Female devotee from Delhi dies