You are currently viewing जालंधर-नकोदर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, पैंचर टायर बदल रहे 2 युवकों को ट्रक ने रौंदा, मौत

जालंधर-नकोदर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, पैंचर टायर बदल रहे 2 युवकों को ट्रक ने रौंदा, मौत

जालंधर: जालंधर के थाना लांबड़ा के नजदीक जालंधर-नकोदर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रक युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक ड्राइवर थे। सड़क पर ट्रक का पंचर टायर बदल रहे युवक को पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया। जानकारी के अनुसार दोनों ट्रक ड्राइवर जैक लगाकर गाड़ी का पंक्चर टायर बदल रहे थे। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों ड्राइवरों के शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रक को टक्कर मारने वाला वाहन तेज रफ्तार में था। माना जा रहा है गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर की आंख लग गई। ट्रक चलाते समय उसे नींद आ गई जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


Tragic accident on Jalandhar-Nakodar highway, two youths who were changing punctured tires were crushed by a truck, died