You are currently viewing सैनिक स्कूल कपूरथला में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की करंट लगने से माैत, शहद निकालने आए थे दोनों युवक

सैनिक स्कूल कपूरथला में दर्दनाक हादसा, दो लोगों की करंट लगने से माैत, शहद निकालने आए थे दोनों युवक

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले में स्थित प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल परिसर में एक दुखद हादसा सामने आया है, जहां शहद निकालने के काम से आए दो लोगों की हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से माैके पर ही माैत हो गई। यह घटना शुक्रवार को हुई।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान दिनेश कुमार और सचिन के ताैर पर हुई है। बताया जाता है कि दोनों जालंधर के निवासी थे और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वे अक्सर शहद निकालने का काम करते थे।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दिनेश के मामा ननसो ने बताया कि वह भी दिनेश और सचिन के साथ सैनिक स्कूल में शहद निकालने आए थे। उन्होंने बताया कि शहद निकालने के लिए सीढ़ी की जरूरत थी, जिसे लेने के लिए दिनेश और सचिन गए थे।

ननसो के मुताबिक, जब वे लोहे की सीढ़ी लेकर लौट रहे थे, तभी असावधानीवश सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की तारों से टकरा गई। तारों से सीढ़ी टकराते ही दिनेश और सचिन जोरदार करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका इतना तेज था कि दोनों बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक माैत हो गई। ननसो ने बताया कि यह पूरी घटना उनकी आंखों के सामने हुई, जिस पर उन्हें विश्वास नहीं हो रहा।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tragic accident in Sainik School Kapurthala, two people died