मोगा: मोगा जिले के धर्मकोट के गांव कमाल के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जालंधर से आ रही पंजाब रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से कई फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, जिसके कारण उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक टाटा पिकअप में टकराने के बाद खाई में जा गिरी।
हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इनमें से 3-4 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को मोगा समाजसेवा सोसाइटी की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Punjab Roadways bus fell several feet down after colliding with a pickup, there was screaming and shouting