लुधियाना: लुधियाना में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, शिव पुरी और जोधेवाल बस्ती चौक के पास हाईवे पर बीती रात अज्ञात वाहन चालक ने दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक सड़क पार कर रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवक करीब 10 फीट दूर जा गिरे।
एक युवक का सिर डिवाइडर से टकराया जबकि दूसरे युवक का सिर जमीन से टकराया। घायलों की पहचान बलबीर निवासी पीरू बंदा मोहल्ला सलेम टाबरी और उपिंदर के रूप में हुई है।
नगर निगम जोन-बी में कार्यरत अनिल शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक समारोह से घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने दो युवकों को खून से लथपथ देखा। उन्होंने राहगीर हरमीत सिंह की मदद से दोनों घायलों को संभाला। उन्होंने मौके से ही मदद के लिए तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस चालक ने व्यस्त होने की बात कही। अनिल ने बताया कि वह खुद ही सामान लादने वाले ऑटो चालक की टोकरी में लादकर घायलों को अस्पताल लेकर आए।
अनिल ने बताया कि हादसे में बलवीर के माथे की हड्डी बाहर आ गई है। डॉक्टरों के अनुसार बलवीर की हालत बेहद गंभीर है। उसे पीजीआई रेफर किया जा रहा है। उपिंदर के सिर पर चोट लगी है। वह अभी सिविल अस्पताल में भर्ती है। अभी वह अपने परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से बस्ती जोधेवाल थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी जाएगी।
tragic-accident-in-punjab-an-unknown-vehicle-hit-two-youths-both-fell-10-feet-away-ones-forehead-bone-came-out-the-others-head-was-fractured