You are currently viewing पंजाब में दर्दनाक हादसा: कार के दरवाजे से टकराकर ट्रक के पहिए के नीचे आया युवक, मौके पर दर्दनाक मौत

पंजाब में दर्दनाक हादसा: कार के दरवाजे से टकराकर ट्रक के पहिए के नीचे आया युवक, मौके पर दर्दनाक मौत

लुधियाना: लुधियाना के साहनेवाल मेन चौक पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में निखिल गोयल नामक युवक एक स्विफ्ट कार के दरवाजे से टकराकर सामने से आ रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

निखिल गोयल घर के पास एक हलवाई की दुकान से पनीर लेने जा रहा था। जब वह साहनेवाल मेन चौक पर पहुंचा तो सड़क के बीचोंबीच खड़ी एक स्विफ्ट कार के दरवाजे अचानक खुल गए। इस कार का नंबर PB10CB-3382 था। कार के दरवाजे से टकराकर निखिल अपनी बाइक सहित गिर गया और सामने से आ रहे एक ट्रक के पहिये के नीचे आ गया।

मृतक के चाचा अमित गोयल ने पुलिस को बताया कि कार में बैठे दो लोगों ने लापरवाही से कार का दरवाजा खोला जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में कार चालक अमरजीत सिंह और उसके साथी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे के मुख्य कारणों में से एक कार का दरवाजा अचानक खुलना था। कार चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Tragic accident in Punjab: A young man came under the wheels of a truck