You are currently viewing 2000 रुपये के नोट बदलने का आज आखिरी दिन, अगर चूके तो क्‍या होगा? जान लें

2000 रुपये के नोट बदलने का आज आखिरी दिन, अगर चूके तो क्‍या होगा? जान लें

नई दिल्ली: यदि आपकी जेब में 2000 रुपये के नोट अभी भी हैं तो आज इन नोटों का आखिरी दिन हैं। 8 अक्बूर 2023 से बैंकों और पोस्ट ऑफिस में 2000 रुपये के नोट जमा या एक्सचेंज नहीं होंगे तो आपके पास 2 तरीके हैं। देश के कई राज्यों में RBI के इश्यू ऑफिस हैं। जहां जाकर इन 2000 रुपये के नोटों को जमा कराया जा सकता है। ये दो तरीके से किया जा सकता है।

पहला तरीका
आम लोग, संस्थाएं RBI के 19 इश्यू ऑफिस में जाकर इन 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज या जमा करा सकते हैं। इसके तहत एक्सचेंज करने के लिए 20,000 रुपये की लिमिट है। यानी आम जनता या संस्थाएं एक बार में 20 हजार रुपये के नोट ही एक्सचेंज करा सकते हैं।

दूसरा तरीका
इंडिया पोस्ट या भारतीय डाक विभाग के जरिए 2000 रुपये के नोटों को RBI इश्यू ऑफिस में भेज सकते हैं। ये रकम उनके भारत में मौजूद बैंक खाते में ही जमा की जा सकती है। वहीं कोर्ट या लीगल एजेंसियां, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसिया, किसी जांच से जुड़ी एजेसियां, इंवेस्टिगेशन एजेंसी या इंफोर्समेंट में शामिल कोई पब्लिक अथॉरिटी भी 2000 रुपये के नोट आरबीआई के देश में मौजूद 19 इश्यू ऑफिसेज में जमा करा सकते हैं। इनके लिए नोट जमा करने की कोई लिमिट नहीं है।

वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कहना है कि 3.43 लाख करोड़ यानी 2000 रुपये के 96 फीसदी नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। इनमें 87 फीसदी नोट खातों में जमा किए गए हैं। बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है। जबकि 13 फीसदी नोट छोटे मूल्य के नोटों से बदले गए हैं। RBI ने कहा कि 3.37 फीसदी यानी 12,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी बाजार में मौजूद हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Today is the last day to exchange Rs 2000 notes, what will happen if you miss it? get to know