You are currently viewing जालंधर में किसानों द्वारा लगाए गए धरने का आज चौथा दिन, जानें क्या हैं हालात; पढ़ें ताजा अपडेट

जालंधर में किसानों द्वारा लगाए गए धरने का आज चौथा दिन, जानें क्या हैं हालात; पढ़ें ताजा अपडेट

जालंधर: आज किसानों के धरने का चौथा दिन हैं। जालंधर में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे के साथ अब रेलवे ट्रैक भी बंद है। गन्ने का रेट बढ़ाने और दूसरी मांगों को लेकर किसान सड़क पर बैठे हैं।

उधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अभी तक किसानों के साथ बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की है। हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम होने से सैकड़ों लोग परेशान हैं।

किसानों ने लुधियाना की तरफ जाते वक्त PAP चौक से कुछ दूरी पर धन्नोवाली फाटक के पास ही रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को बंद किया है। हालांकि देर रात किसानों द्वारा हाईवे की सर्विस लेन खोल दी गई थी। जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा था।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

वहीं जिस रेलवे ट्रैक पर किसान धरने पर बैठे हैं, उस ट्रैक पर करीब 150 ट्रेनों की रोजाना आवाजाही है। स्वर्ण शताब्दी समेत कई ट्रेनें लुधियाना से बनकर चलेगी, जोकि पहले अमृतसर से बनकर चलती थी। वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को अब तक कुल 24 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को करीब 51 ट्रेनें रद्द हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Today is the fourth day of the strike by farmers in Jalandhar, know what is the situation; Read latest updates