You are currently viewing मरणव्रत का आज 37वां दिन, डल्लेवाल की हालत चिंताजनक; 4 जनवरी को किसानों के नाम जारी करेंगे संदेश

मरणव्रत का आज 37वां दिन, डल्लेवाल की हालत चिंताजनक; 4 जनवरी को किसानों के नाम जारी करेंगे संदेश

शंभू/खनौरी: फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (बुधवार) 37वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी स्वास्थ्य स्थिति लगातार बिगड़ रही है और अब यह बेहद गंभीर हो गई है।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के अनुसार, जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर देर रात 76/44 तक गिर गया था, जो बेहद चिंताजनक है। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

इसी को देखते हुए किसानों ने 4 जनवरी को खनौरी मोर्चे पर एक विशाल महापंचायत आयोजित करने का फैसला किया है। किसान नेताओं का मानना है कि डल्लेवाल जिस किसान समुदाय की 44 साल से सेवा कर रहे हैं, वह महापंचायत के दौरान उन सभी से मिलना चाहते हैं। इस दौरान डल्लेवाल किसानों को एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे।

खनौरी बॉर्डर अब किसान संघर्ष का केंद्र बिंदु बन गया है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। पटवारी और नहर यूनियन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।

Today is the 37th day of fast unto death, Dallewal’s condition is critical; will issue a message to the farmers on January 4