-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने किशनपुरा में पंजाब को नशे की दलदल से निकलने के लिए बलिदान दिवस को समर्पित कार्यक्रम में युवाओं को दिलाया संकलप
जालंधर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस को समर्पित 23 मार्च तक चलने वाले शहीदों की धरती पंजाब को नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए संकल्प दिवस के रूप में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उसी कड़ी में किशनपुरा में हरविंदर सिंह गोरा की अध्यक्षता में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में युवाओं ने भगत सिंह, राजगुरु, व सुखदेव के चित्र पर संकलप लिया की शहीदों के पदचिन्हों पर चल कर पंजाब की धरती को नशा मुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिया अपना अपना योगदान देने हेतु संकलप लिया।
इस अवसर पर हरविंदर गोरा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा चलाई गई मुहीम की प्रशंसा करते कहा की यह मंच समय समय पर युवाओं को जिन क्रांतिकारियों ने अपनी भारत देश को आजाद दिलाने के लिए शहादतें दी है। उनके बारे में भी जानकारी आज की युवा पीढ़ी को जानकारी होना जरूरी है। इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा की पंजाब की धरती को नशा मुक्त, भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाने के लिए युवाओं को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसा देश राष्ट्रभक्ति का नशा करना होगा।
उन्होंने कहा की आज समय की जरूरत है कि युवा पीढ़ी अपने रास्ते से भटक रही है। उसको सही रास्ते पर लाने का कार्य आज का युवा भगत सिंह राजगुरु सुखदेव से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हिट के कार्य करने के लिए आगे आए। आज पंजाब की धरती शहीद क्रन्तिकारी वीरो की धरती है। यहाँ पर दूध दही लस्सी और मक्खन मिलता था। अब छटा दरिया नशों का बह रहा है जिसके लिए स्वार्थी नेता जिम्मेदार है। इस अवसर एंडी पवार, कार्तिक, मोहित, आनंद कुमार, कारण, आदित्य, निशाँ, मानव, विवेक, स्कूल, सोनू, साजन, वरुण, नीरज, अजमेर सिंह बादल आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
To make the land of Punjab drug free and corruption free, the youth will have to get intoxicated with patriotism like Bhagat Singh, Rajguru, Sukhdev: Kishanlal Sharma