You are currently viewing पंजाब बंद के दौरान परेशानी से बचने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर, लगातार 9 घंटे जाम रहेंगे सड़क और रेल मार्ग

पंजाब बंद के दौरान परेशानी से बचने के लिए जरूर पढ़ें यह खबर, लगातार 9 घंटे जाम रहेंगे सड़क और रेल मार्ग

चंडीगढ़: 30 दिसंबर को पंजाब बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब द्वारा लगातार मीटिंग्स की जा रही हैं।

इस संबंध में किसान नेता सर्वण सिंह पंधेर ने स्पष्ट किया कि आपातकाल, मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाएं, विवाह संबंधित गाड़ियां, जरूरी इंटरव्यू के लिए जाने वाले लोग या विदेश जाने के लिए हवाई अड्डे पर जाने वाले लोगों को बंद से राहत दी जाएगी। यह बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

पंजाब बंद की जानकारी देने वाले पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं, ताकि इस बारे में जानकारी लोगों तक पहुंच सके और आम जनता को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने बताया कि बाजारों के साथ-साथ सड़क मार्ग और रेल मार्ग भी जाम रहेंगे। उन्होंने सभी पंजाबी भाईयों से पंजाब के बड़े हितों को ध्यान में रखते हुए अपने कारोबार बंद करके समर्थन देने की अपील की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

To avoid trouble during Punjab bandh, you must read this news