You are currently viewing ठग ट्रैवल एजेंटों पर कसेगा शिकंजा, अब हफ्ते मेंं होगा विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले का निपटारा

ठग ट्रैवल एजेंटों पर कसेगा शिकंजा, अब हफ्ते मेंं होगा विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले का निपटारा

जालंधर (PLN-Punjab Live News) विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले आए दिन सामने आते हैं। इन ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज करवाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब जिला प्रशासन ने ठग ट्रेवल एजेंटों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो को नोडल प्वाइंट बनाया है, यहां पर आकर लोग ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

यहां शिकायत आने के बाद एक हफ्ते में उसका निपटारा किया जाएगा और ट्रैवल एजेंट पर केस दर्ज होते ही उसकी एफआईआर की कॉपी जिला प्रशासन की वेबसाइट https://jalandhar.nic.in पर डाली जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जसवंत राय ने बताया कि जिले में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन कई बार इन ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जातीॆ, जिस कारण लोग परेशान होते है।

Thug travel agents will be tightened now in a week the case of cheating in the name of sending abroad will be settled