जालंधर (अमन बग्गा) जालंधर में कोरोना आग की तरह फैल रहा है। एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है। आज 3 और कोरोना केस आने से शहरवासियों की चिंता और बढ़ गई है। वही अब तक जालंधर में 41 मामले हो गए हैं।
कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके जालंधर के बस्ती दानिश मंदा निवासी जीतलाल के परिवार से 3 लोगो के टेस्ट पॉज़िटिव आये है। जिनमें जीत लाल की बहन की लड़की और उसका पति व बच्चा तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं । इन में रंजीता 32 महिला, मंगल 42 महिला, मनजीत सिंह 17 साल पुरुष शामिल है।
आपको बता दें कि यह चेन पिछले कई दिनों से बढ़ती ही जा रही है स्वास्थ्य विभाग के लोग इस चेन को पूरी तरह से खंगालने के लिए जुटे हुए हैं ।
वहीं पंचायत विभाग के (रूरल मेडिकल ऑफिसर )इन दिनों रैपिड रिस्पांस टीम (RRT)के अंतर्गत ऐसे लोगों तक अप्रोच कर रहे हैं जिनका संबंध पिछले कुछ दिनों में संक्रमित व्यक्तियों के साथ रहा हो.