जालंधर(अमन बग्गा) जालंधर में आज 4 मामले आने के बाद 3 और नए मामले सामने आने से प्रशासन के लिए चिंता बढ़ती ही जा रही है। 3 नए मिले केसों में दो 8 और 9 वर्षीय लड़कियां है जो कि बीते समय कोरोना पॉजिटिव पाए गए बस्तीदानिशमंदा निवासी जीत लाल की पोतियां है वही एक 24 युवक नीला महल मोहल्ला का है।