जालंधर: जालंधर पुलिस ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल हत्याकांड में तीन हाई प्रोफाइल लोगों को नामजद किया है। इनमें मोहाली निवासी सुरजन सिंह चट्ठा, नॉर्थ इंडिया सर्कल स्टाइल कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखविंदर मान, वर्ल्ड कबड्डी डोपिंग कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और अमेरिका में रॉयल किंग्स कबड्डी क्लब के मालिक सरबजीत सिंह सत्ता थियारा के नाम शामिल हैं। बता दें, 14 मार्च को नकोदर के मल्लियां खुर्द गांव में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान संदीप नंगल की हत्या कर दी गई थी। प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी संदीप की हत्या विभिन्न कबड्डी संघों के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण हुई है।
Three high profile people of Kabaddi world named in Sandeep Nangal murder case