जालंधर: जालंधर देहात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर जोणा के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह, जगविंदर सिंह और जसकरन सिंह के रूप में हुई है। ये सभी कपूरथला जेल में बंद गैंगस्टर जोणा के लिए काम करते थे। जोणा को विदेश में बैठे गैंगस्टर पम्मा आदेश देता था।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 32 बोर की दो पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस और पांच मैगज़ीन बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोहिया थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान इन आरोपियों को एक कार में सवार देखा था। जब पुलिस ने उनकी गाड़ी रोककर तलाशी ली तो इनके पास से हथियार बरामद हुए।
एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था। यह गिरफ्तारी पंजाब में बढ़ते गैंगवार और हथियारों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का एक हिस्सा है। पुलिस ने पिछले कुछ समय में कई गैंगस्टरों और उनके गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
Three henchmen of gangster Jonna arrested in Jalandhar, illegal pistol along with cartridges recovered