चंडीगढ़: पंजाब पर आतंकी साया मंडराने लगा है। जैश-ए-मोहम्मद ने पंजाब को दहलाने की धमकी दी है। उसके निशाने पर सीएम भगवंत मान सहित अकाली दल के नेता, जालंधर स्थित श्री देवी तलाब मंदिर, पटियाला का काल माता मंदिर सहित 21 स्थान हैं। इसका खुलासा सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजबीर सिंह को मिले धमकी पत्र से हुआ है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि यह चिट्ठी आज ही उन्हें मिली है। इस चिट्ठी को जांच के लिए जम्मू भेजा गया है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पंजाब में पुलिस व खुफिया विभाग सतर्क हो गया है।
Jaish trying to shake Punjab: Threats to blow up famous religious places including Shri Devi Talab Temple; CM Mann also on target