You are currently viewing कैपरी-निक्कर पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री, जालंधर के थाने में लागू हुआ ड्रेस कोड

कैपरी-निक्कर पहनकर आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री, जालंधर के थाने में लागू हुआ ड्रेस कोड

जालंधर: अगर आप कैपरी या शॉर्ट्स पहनकर जालंधर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 4 में जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। थाने के बाहर खड़े संतरी ऐसी पोशाक पहनने वालों को अंदर नहीं आने देंगे।

थाना प्रभारी ने थाने में आने वाले लोगों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। थाने के मुख्य गेट पर एक जगह नहीं बल्कि दो जगहों पर नोटिस चिपकाया गया है कि थाने में कैपरी निक्कर पहनकर आना मना है।

हालांकि थाने में अपनी शिकायत लेकर आने वालों के लिए डीजीपी कार्यालय या पुलिस कमिश्नर कार्यालय से कोई आदेश नहीं है, लेकिन अपने स्तर पर थाना डिवीजन नंबर 4 में यह नोटिस चस्पा कर दिया गया है। जब थाना सदर के कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया तो उनका तर्क था कि अगर कोई कैप्री या शॉर्ट्स पहनकर सरकारी दफ्तर में जाता है तो अच्छा नहीं लगता। ये हमारी संस्कृति नहीं है।

एडिशनल एसएचओ सुरजीत सिंह ने कहा कि कई लोग पुलिस स्टेशन की मर्यादा नहीं समझते हैं और निक्कर और कैपरी में ही पुलिस स्टेशन में चले आते हैं। इस मामले में पुलिस स्टाफ के कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि कई लोग तो समझदार हैं वह ऐसी हरकत नहीं करते हैं लेकिन, कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर निक्कर और कैपरी में चले आते हैं। सुरजीत सिंह ने कहा कि जब ज्यादा लोग अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आते हैं तो उनके साथ तरह के कुछ लोग भी आ जाते हैं।

पुलिस अधिकारी ने यहां तक कहा कि अगर कोई इस तरह के कपड़ों में पुलिस थानों में आता है तो उसकी शिकायत पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टाफ ने कई बार लोगों को इस बारे में अलर्ट भी किया है। हालांकि यह नोटिस कई दिनों पहले ही जारी किया गया था जो कि कई थानों के बाहर लगा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Those coming wearing capri and shorts will not get entry dress code implemented in Jalandhar police station