लुधियाना: लुधियाना में थाना माडल टाउन इलाके में एक युवक ने गुरुद्वारा साहिब की छत से छलांग लगा दी। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले की थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचना तक नहीं है। पुलिस इस मामले में कुछ कहने को तैयार है।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक गुरुद्वारा साहिब में पाठ चल रहा था। इस बीच एक युवक गुरुद्वारा साहिब की छत से गिर गया। लोगों के मुताबिक पहले उन्हें लगा कि युवक कोई सेवादार है, जो गुरुद्वारा साहिब में सफाई कर रहा होगा या CCTV कैमरे लगाने वाला कोई युवक होगा, जिसका पैर फिसल गया, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि युवक अज्ञात था, गुरुद्वारे के लोग उसे नहीं जानते। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर युवक को अस्पताल भिजवाया। उसके सिर में अंदरुनी चोट लगी है, लेकिन खतरे से बाहर है।
This young man jumped on the roof of Gurdwara Sahib in Model Town, the incident was captured in CCTV