You are currently viewing इस बार भी दिवाली पर नहीं चला सकेंंगे पटाखे, सरकार ने बिक्री व भंडारण पर भी लगाया प्रतिबंध

इस बार भी दिवाली पर नहीं चला सकेंंगे पटाखे, सरकार ने बिक्री व भंडारण पर भी लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। लगातार बढ़ रहे वायू प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में इस साल भी दीवाली पर पटाखे बेचने और जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से साझा की है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है, पिछले तीन साल से दीवाली पर दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

गौर हो कि दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता है। खासकर सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाता है। हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलाने के कारण दिल्ली-एनसीआर में कई महीनों तक वायु गुणवत्ता स्तर खतरनाक श्रेणी में बना रहता है।

This time also firecrackers will not be able to burst on Diwali government also banned the sale and storage