नई दिल्लीः आज हम आपको एक बिल्ली से मिलवाने जा रहे हैं। वैसे तो बिल्ली देखने में फाफी क्यूट सी होती हैं लेकिन कुछ थोड़ी डरावनी भी होती हैं। स्विट्जरलैंड के रूटी शहर में रहने वाली यह बिल्ली देखने में क्यूट नहीं, बल्कि बेहद ही डरावनी है। Xherdan नाम की इस बिल्ली का इंस्टाग्राम प्रोफाइल है, जिसपर इसके 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके हर फोटो पर हजारों लाइक्स भी होते हैं। Xherdan की उम्र 6 साल की है।
Xherdan के शरीर पर एक भी बाल नहीं है साथ ही ये एक तरह की बिमार से ग्रसित है। इसकी वजह Xherdan के बॉडी में ढ़ेर सारी झुरियां पड़ गई है। बाल ना होने और झुरियों की वजह से ये इतनी भयावह दिखती है।
इस बिल्ली को Sandra Filipp नाम की औरत ने पाला है। 47 साल की Sandra का कहना है कि Xherdan दुनिया की सबसे क्यूट कैट। लेकिन लोग इसे एलियन के नाम से बुलाते हैं जिसकी वजह से मुझे बहुत गुस्सा होती है। ये बहुत ही स्वीट बिल्ली है। बता दें 6 साल की Xherdan इंस्टाग्राम पर स्टार है। यहां उसके 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।