You are currently viewing कोरोना संकट के बीच जालंधर में इस तरह मनाया जाएगा योग दिवस, डीसी घनश्याम थोरी ने जारी किए निर्देश

कोरोना संकट के बीच जालंधर में इस तरह मनाया जाएगा योग दिवस, डीसी घनश्याम थोरी ने जारी किए निर्देश

जालंधर: सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को योग्य दिवस ऑनलाइन ढंग के साथ मनाया जाएगा।

जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने शनिवार को सहायक आयुक्त (जनरल) हरदीप सिंह, ज़िला आयुर्वेदिक और यूनानी अफ़सर कम नोडल अफ़सर डॉ जोगिन्द्र पाल और डाॅ चेतन मेहता के साथ मीटिंग दौरान इस बार के विषय ‘बी विद योगा, बीज एट होम’ का पालन करते घर में ही योग्य दिवस मनाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सेहत सबसे बड़ा धन है और इसको बरकार रखने के लिए हमें सभी को कोई न कोई शारीरिक कसरत और योग करना चाहिए। योग हमें मानसिक तौर पर भी तंदरुस्त रखता है। उन सभी को तंदरुस्त रहने के लिए योग को रोज़मर्रा के जीवन में अपनाने की अपील भी की।

This is how Yoga Day will be celebrated in Jalandhar amid Corona crisis, DC Ghanshyam Thori issued instructions