You are currently viewing ऐसे मौत के मुंह में समा गया पंजाबी नौजवान, कार से बहन के घर जा रहा था मिलने

ऐसे मौत के मुंह में समा गया पंजाबी नौजवान, कार से बहन के घर जा रहा था मिलने

रूपनगर: रूपनगर जिले में सैंफलपुर नदी के तेज बहाव में एक कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सरूप सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी लखमीपुर के रूप में हुई है। एएसआई सोहन सिंह ने बताया कि सरूप सिंह कल रात करीब साढ़े सात बजे अपनी कार से बहन से मिलने के लिए सैंफलपुर आ रहे थे। जब वह सैंफलपुर नदी को पार कर रहे थे, तो नदी में अचानक तेज पानी आने के कारण उनकी कार बंद हो गई और तेज बहाव में बह गई।

एएसआई ने कहा कि सरूप सिंह ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और उनकी कार पानी के बहाव में बह गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल रूपनगर में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

इस घटना ने लखमीपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। सैंफलपुर गांव और आसपास के गांवों के निवासियों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया, आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस नदी पर पुल बना होता, तो सरूप सिंह की जान बच सकती थी। उन्होंने सरकार से सैंफलपुर नदी पर तत्काल पुल निर्माण की मांग की है।