You are currently viewing चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर बम धमाके की जिम्मेदारी इस गैंग ने ली, पुलिस की कार्यशैली पर भी उठे सवाल

चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर बम धमाके की जिम्मेदारी इस गैंग ने ली, पुलिस की कार्यशैली पर भी उठे सवाल

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो क्लबों के बाहर सोमवार रात करीब सवा तीन बजे हुए दो जोरदार धमाकों ने शहर में सनसनी फैला दी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन क्लबों के शीशे टूट गए हैं। पुलिस के मुताबिक, धमाके के बाद मौके पर पहुंची टीम ने जूट की रस्सी के टुकड़े बरामद किए हैं, जिससे लगता है कि देसी बम का इस्तेमाल किया गया था। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है।

इस घटना को लेकर मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी ली है। हालांकि, पुलिस अभी भी इस दावे की पुष्टि कर रही है।

इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस का आप्रेशन सेल और सेक्टर-26 थाना स्थित है। इसके अलावा, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में पुलिस का नाइट डोमिनेशन होता है, फिर भी यह घटना कैसे हुई, यह सवाल भी उठ रहे हैं।

क्लब के एक कर्मचारी पूरन ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर जब वे बाहर आए तो दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि धमाके के समय रेस्टोरेंट में 7-8 कर्मचारी थे और कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

this-gang-took-the-responsibility-of-bomb-blasts-outside-two-clubs-in-chandigarh-questions-were-also-raised-on-the-working-style-of-police