You are currently viewing KKR टीम की ओर से खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने बदला अपना मन, पीएम केयर्स फंड में नहीं देंगे दान

KKR टीम की ओर से खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने बदला अपना मन, पीएम केयर्स फंड में नहीं देंगे दान

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फ्रेंचाइजी टीम की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने साफ किया है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग के सपोर्ट में भारत को राशि दान की है, वह पीएम केयर्स फंड में नहीं दी है।

pat cummins  instagram

कमिंस ने कहा कि उन्होंने 50 हजार डॉलर का दान यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत कोविड-19 संकट अपील को दिए हैं। कमिंस ने एक हफ्ते पहले यह राशि पीएम केयर्स कोष में देने का वादा किया था।

भारत बेहद गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है और 27 साल के तेज गेंदबाज ने कोविड के बढ़ते मामलों से जूझ रहे अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सोमवार को दान देने की घोषणा की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया को वित्तीय सहायता के बाद लगता है कि कमिंस ने अपना मन बदल लिया है।

This fast bowler, playing on behalf of KKR team, changed his mind, will not donate to PM Cares Fund