मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और दिग्गज कलाकारों में से एक नसीरुद्दीन शाह के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल एक्टर को निमोनिया हो गया है और साथ ही फेफड़ो में पैच पाया गया है, जिसके बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक और उनके बच्चे भी हॉस्पिटल में लगातार मौजूद हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह को खार के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ‘उनके फेफड़ों में पैच देखा गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है’।
एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने कहा ‘वह दो दिन के लिए अस्पताल में भर्ती थे। एक्टर को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है’। वर्कफ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन हाल ही में फिल्म ‘राम प्रसाद की तेरहवीं’ में नजर आए थे जिसका डायरेक्शन सीमा पहवा ने किया था।
This famous actor’s health deteriorated, admitted to the hospital – pneumonia and lung problem