नई दिल्लीः काफी समय से बॉलीवुड के कुछ अभिनेता और अभिनेत्री को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के हैकिंग का सामना करना पड़ रहा है। तब्बू का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, जिसकी जानकारी तब्बू ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए सभी फॉलोअर्स और फैंस को अलर्ट किया है और कहा है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी फॉलोअर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हैक अलर्ट, मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है। कृपया आप मेरे अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।’
बता दें, अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी। ईशा ने अपने फैंस से निवेदन किया था कि उनके अकाउंट से मिल रहे किसी भी मैसेज का जवाब ना दें। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की आईडी भी पोस्ट के साथ शेयर की थी।