You are currently viewing इस बॉलीवुड अभिनेता पर टूटा दुखों का पहाड़, 20 वर्षीय बेटी की कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मौत

इस बॉलीवुड अभिनेता पर टूटा दुखों का पहाड़, 20 वर्षीय बेटी की कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मौत

मुंबई: टी-सीरीज़ के चेयरपर्सन भूषण कुमार के चाचा, अभिनेता-निर्माता कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया। वह 21 साल की थी। टी-सीरीज़ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया। यह परिवार के लिए एक कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की गोपनीयता का सम्मान किया जाए।

तिशा कुमार का जन्म 6 सितंबर 2003 को कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर हुआ था। तिशा को कभी-कभी टी-सीरीज़ की फ़िल्म स्क्रीनिंग में देखा गया। आखिरी बार उन्हें 30 नवंबर, 2023 को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के प्रीमियर पर देखा गया था।

बता दें कि कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन कैंसर के कारण हुआ था। कृष्ण कुमार ने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया है। हालांकि, बतौर लीड हीरो उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली। उन्होंने अपने करियर में कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। 1995 में आई उनकी फिल्म ‘सनम बेवफा’ का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ काफी हिट हुआ था। कृष्ण टी-सीरीज़ कंपनी के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं।

 

this-bollywood-actor-is-devastated-by-grief-his-20-year-old-daughter-dies-after-a-long-battle-with-cancer