नई दिल्ली: बॉलीवुड बड़े डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर अकसर अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचाने जाते हैं और अकसर उनके वे सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करते हैं। कई मौकों पर वे ट्रोल भी हो जाते हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आने लगे। अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए गुहार लगाई है कि वे उनके इन धमकाने वाले समर्थकों से कैसे निबटें। एक कथित मोदी समर्थक ने अनुराग कश्यप की बिटिया को इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी है।