नई दिल्ली: 25 साल के एक्टर एंगस क्लाउड की मौत हो गई है। एक्टर पिता की मौत के बाद मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। एंगस की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने उनके लिए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जो वायरल हो रहा है। इस खबर के आते ही हर कोई हैरान है।
एंगस क्लाउड की मौत से उनका परिवार सदमे में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की मौत की जानकारी देते हुए लिखा- ‘एंगस अपने पिता से फिर से मिल गया है। जो उसके हमेशा से सबसे अच्छे दोस्त थे। एंगस मानसिक हेल्थ के साथ अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात करते थे। हमें उम्मीद है कि उनका निधन दूसरों के लिए रिमांडर की तरह हो। हो सकता है कि वो अकेले नहीं है और उन्हें चुपचाप इस लड़ाई से नहीं लड़ना चाहिए।’
एंगस क्लाउड की एचबीओर सीरीज यूरोफिया काफी ज्यादा सुर्खियों में रही। इसमें दिखाया गया है कि अमेरिका यूथ को किस तरह से नशीली दवाएं और यौन हिंसा का शिकार हो रहे हैं। ये सीरीज कई विवादों से जुड़ी तो वहीं कुछ लोगों ने इसकी तारीफ भी की।
View this post on Instagram
This actor could not bear the shock of father’s death, died suddenly