जालंधर में बैंक के बाहर से बाइक ले उड़े चोर, CCTV में पूरी घटना कैद

जालंधर: जालंधर में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला सिविल लाइन में स्थित इंडियन बैंक के बाहर से बाहर से सामने आया है जहां चोर बैंक कर्मचारी की बाइक ले उड़े। चोरी की सारी घटना CCTV में कैद हो गई है। इस घटना का उस समय पता चला जब वह बैंक से बाहर आया। उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब है।

इस संबंध में बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनप्रीत कुमार निवासी बड़ा गोराया ने बताया कि उसने रोजाना की तरह बैंक के बाहर अपनी बाइक नंबर PB-08-EB-9725 पार्क की हुई थी। वह बैंक से कॉफी का ऑर्डर देने के लिए बाहर निकला तो उसने देखा कि उसकी बाइक गायब थी। आसपास देखने तथा पूछने पर भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद वह बैंक के अंदर गया और CCTV कैमरे चेक किए। कैमरे में दो चोर बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिए। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

Thieves took away the bike from outside the bank in Jalandhar the whole incident was captured in CCTV