You are currently viewing जालंधर के इस मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दानपेटी से पैसे समेत मुर्तियां भी ले गए साथ

जालंधर के इस मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दानपेटी से पैसे समेत मुर्तियां भी ले गए साथ

जालंधर: जालंधर देहात के थाना लांबड़ा स्थित शीतला माता मंदिर में चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।

श्रद्धालुओं ने देखा कि मंदिर में रखी दानपेटी (गोलक) से पैसे गायब थे और वहां स्थापित भगवान की मूर्तियां भी चोरी हो गई थीं। चोरों ने मंदिर में रखी अलमारी को भी तोड़ डाला और उसमें रखे कपड़ों को तितर-बितर कर दिया। उल्लेखनीय है कि चोरी को अंजाम देने के बाद चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी अपने साथ ले गए।

चोरी की सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मंदिर के पुजारी के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।

Thieves targeted this temple in Jalandhar