जालंधर: जालंधर में चोरी का एक और मामला सामने आया है। थाना 3 के अंतर्गत आते इकहरी पुली के पास स्थित शराब के ठेके में चोर चोरी कर फरार हो गए। चोरी करते हुए चोर ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोर ठेके में से कई तरह की शराब की बोतल चोरी कर ले गए हैं। चोरी की शिकायत थाना दिन की पुलिस को दे दी गई है।
सीसीटीवी कैमरा के अनुसार छोरी देर रात 3:00 की करीब की गई है। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह कर मुंह ढक कर शराब चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है।
ठेके में काम करने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह ठेके में काम करने वाले करिंदे ने फोन कर बताया कि ताले टूटे हुए हैं सामान बिखरा हुआ है। तभी उन्होंने तुरंत अपने मालिक को फोन कर बताया और पुलिस को भी सूचना दे दी। पीड़ित ने बताया कि 25 से 30हजार की शराब गायब है। बाकी गायब सम्मान की लिस्ट तैयार की जा रही है।
Thieves targeted a liquor shop in Jalandhar, fled with liquor worth 30 thousand; Thieves caught on CCTV