You are currently viewing जालंधर में चोरों ने ज्यूलरी शॉप को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों रुपए का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी आई सामने, देखें LIVE…

जालंधर में चोरों ने ज्यूलरी शॉप को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों रुपए का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी आई सामने, देखें LIVE…

जालंधर: शहर मे चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला थाना डिवीजन नं. 3 के अंतर्गत अटारी बाजार से सामने आया है जहां एक ज्यूलरी शॉप के ताले तुड़कर चोर लाखों रुपयों का सामान लेकर फरार हो गए। दुकानदार को इसका पता उस समय चला जब किसी परिचित नें फ़ोन कर दुकान के ताले टूटे व शटर खुला होने की सुचना दी।

देखें LIVE…

इस संबंध में गणपति ज्यूलरी पांइट के मालिक पवन कुमार नें बताया कि सुबत 4 बजे के करीब चोर ताले तोड़ नगदी व अन्य सामान चुरा लें गए। इस बारे पुलिस को सूचित कर दिया है, चोर CCTV कैमरे के कैद हो गए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

thieves-target-jewellery-shop-in-jalandhar-flee-with-goods-worth-lakhs-of-rupees-including-cash