You are currently viewing जालंधर में चोरों के हौंसले बुलंद, कचहरी कांप्लेक्स से ASI की बाइक लेकर हुए रफूचक्कर

जालंधर में चोरों के हौंसले बुलंद, कचहरी कांप्लेक्स से ASI की बाइक लेकर हुए रफूचक्कर

जालंधर: जिले में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए है कि उन्होंनें थाना नई बारादरी इलाके के कचहरी कांप्लेक्स के पार्किंग में खड़ी एएसआइ की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। बाइक की डिक्की में पुलिसकर्मी ने ठगी और मारपीट के तीन केस के रिकॉर्ड भी रखे थे जिसे लेकर चोर फरार हो गए। वापस लौटने पर पुलिसकर्मी को मामले की जानकारी हुई जिसके बाद उसने नई बारादरी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

कैंट थाना क्षेत्र के परागपुर चौकी में तैनात एएसआइ हरभजन लाल ने बताया कि सुबह 10 बजे वह कचहरी कांप्लेक्स में सरकारी काम से आया था। इस दौरान उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े एक आरोपित का रिकॉर्ड पेश करने के साथ तीन और काम करने थे। कचहरी कांप्लेक्स पहुंच कर उसने अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी कर दी जिसके बाद वह एनडीपीएस एक्ट के आरोपी की बेल का रिकॉर्ड पेश करने के लिए एडिशनल सेशन जज की कोर्ट में चला गया। करीब 12 बजे काम खत्म कर जब वह कोर्ट कांप्लेक्स की पार्किंग में पहुंचा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। फिलहाल पुलिस अब मामले में कोर्ट कांपलेक्स में लगे सीसीटीवी चेक कर आरोपित की तलाश में जुट गई है।

Thieves raised their spirits in Jalandhar, taking ASI’s bike from the court complex