You are currently viewing Punjab: घर में बने सैलून पर चोरों ने बोला धावा, 30 हजार की नकदी और बच्चों की गोलक चुराई; आरोपी CCTV में कैद

Punjab: घर में बने सैलून पर चोरों ने बोला धावा, 30 हजार की नकदी और बच्चों की गोलक चुराई; आरोपी CCTV में कैद

लुधियाना: लुधियाना में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां चोरों ने एक घर में बने सैलून को निशाना बनाया है। चोरों ने सैलून का शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए और नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए।

पीड़ित अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने शहीद भगत सिंह नगर में अपने घर के अंदर ही एक सैलून खोला हुआ है। सुबह जब वह उठे तो उन्हें सैलून का शटर टूटा हुआ मिला और घर के अंदर से करीब 30 हजार रुपये की नकदी और बच्चों की गोलक गायब थी।

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दो बाइक सवार व्यक्ति रात के समय सैलून के पास आए और राड की मदद से शटर को उखाड़कर अंदर घुस गए। इससे यह साफ जाहिर होता है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सैलून की रेकी की थी।

फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Thieves raided a home-based salon, stole cash worth Rs 30,000 and children’s toys