लुधियाना: शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। मानों चोरों में जैसे पुलिस का कोई डर ही नहीं है। ताजा मामला घंटा घर चौक से सामने आया है। यहां चौक के नजदीक स्थित एक मोबाइल शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। चोर शटर उखाड़कर दुकान में दाखिल हुए। वह अपने साथ 15 हजार की नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। जाते-जाते वह ताला, सब्बल और एक चाकू मौके पर छोड़ गए।
सुबह जब दुकानदार शॉप पर पहुंचा तब उसे इस चोरी का पता चला। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में दुकानदार जोनी ने कहा कि वह रात लोहड़ी के त्योहार के कारण जल्दी दुकान बंद करके घर चले गए। दुकान में उन्होंने 2 ताले और एक बैंच लगाया था।
बदमाशों ने बैंच हटाकर दुकान का शटर उखाड़ा और एक ताला तोड़ा। दो युवक रात करीब 3:50 बजे दुकान के अंदर दाखिल हुए। करीब आधा घंटे बाद दुकान से 15 हजार नकदी, मोबाइल और पावर बैंक चुरा कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
उधर, थाना कोतवाली SHO गगनदीप मुताबिक आरोपियों की फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Thieves entered the mobile shop by pulling down the shutter, ran away with Rs 15,000 cash and mobile phone; Lock, crowbar and knife left on the spot