लुधियाना: लुधियाना के न्यू शिवाजी नगर इलाके में बने एक डिपार्टमेंट स्टोर में छत के रास्ते दाखिल होकर चोरों ने न सिर्फ स्नैक्स का लुत्फ उठाया बल्कि जाते-जाते कैश, मोबाइल और चॉक्लेट्स भी साथ ले गए। एक दिन पहले रात 1 बजे 3 चोरों ने पड़ोस में लगी लोहे की घोड़ी (सीढ़ी) से छत के रास्ते डिपार्टमेंट स्टोर में घुसे थे।
श्री राम कृपा डिपार्टमेंट स्टोर के मालिक श्रीराम बुद्धिराजा ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपना स्टोर बंद कर घर चले गये। सुबह स्टोर खोला, तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। वही उन्होंने देखा कि गल्ले में पड़े करीब 35 हजार रुपए और 2 मोबाइल फोन गायब थे। जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही थाना डिवीजन 3 व पुलिस चौकी धर्मपुरा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के आने पर जब उन्होंने स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो उसमे तीन लोग घटना को अंजाम देते हुए दिखे। तीनों स्टोर के साथ लगती दीवार के साथ रखी लोहे की घोड़ी के जरिए छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए। जिन्होंने करीब आधा घंटा दुकान में घटना को अंजाम देते हुए स्टोर में से सामान खाया।
वही घटना को अंजाम देने के बाद उक्त चोर जाते जाते स्टोर में से चॉकलेट्स भी ले गए। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ अमृतपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Thieves entered the department store through the roof in Ludhiana, enjoyed the snacks comfortably; Absconded with 25 thousand cash and mobile