You are currently viewing जालंधर: रेड से लौटते वक्त बोला- घबराहट हो रही, पानी पिला दो, गाड़ी से उतरते ही एएसआई को धक्का देकर कैदी फरार

जालंधर: रेड से लौटते वक्त बोला- घबराहट हो रही, पानी पिला दो, गाड़ी से उतरते ही एएसआई को धक्का देकर कैदी फरार

जालंधर। जालंधर जिले के थाना लांबड़ा में एक चोरी हथकड़ी समेत पुलिस कस्टडी से फरार होने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी को पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान मनप्रीत मनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस बाइक की बरामदगी करने के लिए जा रही थी। इस दौरान आरोपी भी पुलिस के साथ था।

थाने वापस आते समय आरोपी ने पुलिस को कहा कि उसे घबराहट हो रही है, पानी पिला दें। एएसआई जब पानी पिलाने नीचे उतरा तो वो साथ लगते गन्ने व धान के खेतों से भाग निकला। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन रात हो चुकी थी। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मनी धान व गन्ने के खेतों से भाग निकला। इसके बाद पुलिस पार्टी ने तुरंत थाने में सूचना दी। जिसके बाद एसएचओ सुखदेव सिंह पुलिस फोर्स लेकर वहां पहुंचे लेकिन लेकिन आरोपी काबू नहीं आया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर महिला सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल व फरार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी मनप्रीत मनी के खिलाफ लांबड़ा आबादी की रहने वाली पिंकी बाघा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि उसने घर के आंगन में गैस सिलेंडर व उसकी कॉपी रखी थी। इस दौरान आरोपी मनप्रीत मनी गैस सिलेंडर लेकर भाग निकला। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो आरोपी उसमें नजर आ गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। अब पुलिस उससे चोरी में इस्तेमाल हुई बाइक की रिकवरी

thief ran away with handcuffs from police custody in jalandhar