जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए बंबीहा-कौशल गैंग के 5 मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 हथियार भी बरामद किए, जिनमें 8 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर और 15 कारतूस शामिल हैं। ये हथियार मध्य प्रदेश से आए थे।
पुलिस ने बताया कि ये सदस्य जबरन वसूली, हत्या और अवैध हथियार आपूर्ति जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे। इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी तीन लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनकी गिरफ्तारी से इस हमले को टाल दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में आश्वासन बढ़ा है और संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश जारी है।
View this post on Instagram
they-were-going-to-target-3-people-jalandhar-police-arrested-5-main-members-of-bambiha-kaushal-gang-along-with-weapons