You are currently viewing BSNL ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: 4 महीनों के लिए FREE में मिलेंगी ये सेवाएं, जानें सबकुछ

BSNL ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: 4 महीनों के लिए FREE में मिलेंगी ये सेवाएं, जानें सबकुछ

नई दिल्ली: BSNL अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स को चार महीनों के लिए फ्री ब्रॉडबैंड सर्विसेज की सुविधा दे रहा है। बीएसएनएल की यह सर्विस भारत फाइबर और डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन कस्टमर्स के साथ-साथ बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड ओवर वाईफाई सब्सक्राइबर्स को भी दी जा रही है।

इन फ्री सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इन चुनिंदा यूजर्स को 36 महीनों का रेंटल एक साथ देना होगा। ऐसा करने पर बीएसएनएल उन्हें कुल मिलाकर 40 महीनों की ब्रॉडबैंड सेवाएं देगा लेकिन कीमत यूजर्स को केवल 36 महीनों की चुकानी होगी। इसके अलावा, वो ब्रॉडबैंड कस्टमर्स जो 24 महीनों का अड्वान्स्ड रेंट दे देते हैं, बीएसएनएल उन्हें तीन महीनों की फ्री ब्रॉडबैंड सेवाएं देगा। इसी तरह, 12 महीनों का अड्वान्स्ड रेंटल देने वाले सब्सक्राइबर्स को बीएसएनएल एक महीने की मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करेगा।

कैसे उठाएं इस प्लान का लाभ
इस प्लान का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल के कस्टमर्स टेलीकॉम कंपनी के टोल-फ्री नंबर 1800003451500 पर कॉल कर सकते हैं या फिर बीएसएनएल साइट पर चेक करके अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में भी जा सकते हैं।

These services will be available for free for 4 months, know everything